Haryana Police Constable GD IPR MAP Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की 5666 पदों पर बंपर वैकेंसी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Police Constable GD IPR MAP Recruitment 2024: ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्हें हरियाणा कर्मचारी आयोग (HSSC) द्वारा निकाले गए हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना है, उनको यह आर्टिकल पूरा अवश्य पढ़ाना चाहिए | क्योंकि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा 16 अगस्त 2024 को कांस्टेबल भर्ती के संबंध 5600 रिक्त पदों के लिए 14/2024 नाम से विज्ञापन जारी किया गया है |

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की इस नई वैकेंसी के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 10 सितंबर से 24 सितंबर 2024 तक आवेदन फॉर्म भरने होंगे | इसके अतिरिक्त हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC की ऑफिशल वेबसाइट पर 66 कांस्टेबल- माउंटेड आर्म्ड पुलिस (MAP) की भर्ती के संबंध में ही 15/2024 नाम से एक और विज्ञापन जारी किया गया है |

Haryana Police Constable GD IPR MAP Recruitment 2024
Haryana Police Constable GD IPR MAP Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की 5666 पदों पर बंपर वैकेंसी 3

ऐसे में अभ्यर्थियों को हरियाणा पुलिस MAP कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए hssc.gov.in ऑफिशल वेबसाइट पर जाना चाहिए | इसके अलावा रिजल्ट प्लस जॉब एंड एजुकेशन वेबसाइट के जरिए Haryana Police Constable GD IPR MAP Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और वेतन से जुड़ी हुई सभी जानकारी को विस्तार से अवगत कराने जा रहे हैं |

Haryana Police Constable GD IPR MAP Recruitment 2024: Overview

Recruitment OrganizationHaryana Staff Selection Commission (HSSC)
Post NameHP Haryana Police Constable Recruitment 2024
Advt. No.14/2024 & 15/2024
Application Start10 सितंबर 2024
CategoryHSSC Police Constable GD IPR MAP Recruitment 2024
Official Websitehttps://hssc.gov.in/

HSSC Constable Exam 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

ऐसे सभी उम्मीदवार जिनको हरियाणा कांस्टेबल पुलिस 2024 वैकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म भरना है उनको 10 सितंबर 2024 से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया को 24 सितंबर 2024 तक संचालित किया जाएगा | इसके अलावा हरियाणा पुलिस के लिए आवेदन को कंप्लीट करने का लास्ट डेट 24 सितंबर 2024 निर्धारित किया गया है | HSSC Constable Exam 2024 और एडमिट कार्ड की जानकारी जल्द ही आपका उपलब्ध कराई जाएगी |

Application Start Date:10 सितंबर 2024
Application Last date:24 सितंबर 2024

Haryana Police Constable GD IPR MAP Recruitment 2024 Application Fee

Haryana Police Constable GD IPR MAP Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी नहीं जमा करना होगा | अधिक जानकारी के लिए अधिसूचनाओं का अनुसरण करें |

General / OBC / EWS :nill
SC/ST/PH :nill

Haryana Police Constable GD IPR MAP Recruitment 2024 के लिए पात्रता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आयु सीमा: Haryana Police Constable Notification 2024 के अनुसार रिक्त पदों पर आवेदन करने वाली उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष सुनिश्चित किया गया है | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC Police Constable Exam 2024 आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट के लिए नियमों को देखना चाहिए | on 01-09-2024

Post NameTotal VacancyQualification
Constable Male GD/Constable Female GD/Constable Male (India Reserve Battalions)/Constable Male (Mounted Armed Police) Advt No 15/20245666उम्मीदवारों के पास HSSC Haryana Police Constable वैकेंसी में आवेदन फॉर्म भरने के लिए पत्रताओं के तौर पर HCC Group C CET पास किया हो | के अतिरिक्त किसी भी बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हो | जिसमें हिंदी और संस्कृत सब्जेक्ट दसवीं/ मेट्रिक लेवल मौजूद | अधिक जानकारी के लिए नोट एप्लीकेशन को देखें |

विज्ञापन 14/2024

पोस्ट नामरिक्तियोग्यता
कांस्टेबल (पुरुष)400012वीं पास
कांस्टेबल (महिला)60012वीं पास
कांस्टेबल (पुरुष)- आईआरबी100012वीं पास

विज्ञापन 15/2024

पोस्ट नामरिक्तियोग्यता
कांस्टेबल (मानचित्र)6612वीं पास

HSSC Constable Exam 2024 के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट-PET

फिलहाल HSSC Constable Recruitment 2024 के अंतर्गत PET Physical Eligibility टेस्ट के लिए पुरुषों के लिए रनिंग 2.5 Km in 12 Minutes और महिला उम्मीदवारों के लिए 1 KM in 6 Minutes फिजिकल एक्टिविटी टेस्ट सुनिश्चित किया गया है | सही और सटीक PET Eligibility Details के लिए नोटिफिकेशन को देखें |

Vacancy Details Wise Haryana Constable Recruitment 2024

Vacancy Details Wise Haryana Constable Recruitment 2024
Haryana Police Constable GD IPR MAP Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की 5666 पदों पर बंपर वैकेंसी 4

Haryana Police Constable GD IPR MAP Recruitment 2024 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से हम अनुरोध करेंगे कि किसी भी जानकारी को अंतिम मानने से पहले अधिसूचना का अनुसरण जरूर करें |

  • सबसे पहले उम्मीदवारों की Haryana Police Constable GD, IPR and MAP आवेदन पत्र ऑनलाइन करने से पहले https://hssc.gov.in/. ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई आवेदन लिंक पर क्लिक करें |
  • जहां होम पेज पर उम्मीदवारों को Constable GD और Constable MAP आवेदन लिंक का चुनाव करना होगा |
  • अब आपके स्क्रीन पर हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती का आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा |
  • जहां उम्मीदवारों को पत्रताओं के अनुसार अपनी शैक्षणिक दस्तावेज दर्ज जानकारी के अनुसार अपनी व्यक्तिगत विवरण दर्ज करनी है |
  • अगले स्टेप में उम्मीदवारों को शैक्षिक दस्तावेजों के साथ आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी |
  • इसी पृष्ठ पर उम्मीदवारों को नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी |
  • आपके द्वारा आवेदन फार्म में भारी गई सभी जानकारी का अवलोकन करके सबमिट कर दें |
  • अंत में आपके द्वारा भरे गए आवेदन फार्म का प्रिंट आउट संभलकर सुरक्षित रख लें |

HSSC Police Constable GD Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया

  • शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी)
  • शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
  • लिखित परीक्षा- 94.5% वेटेज
  • दस्तावेज़ सत्यापन- 3% वेटेज (एनसीसी)
  • चिकित्सा परीक्षण

Haryana Police Constable GD Vacancy Notification: important links

Haryana Police Constable GD Vacancy Notification  Constable GD | & MAP
Haryana Police Constable GD Vacancy Apply Links:Constable GD | Constable MAP
HSSC Police Constable GD Exam Calendar PDFClick Here
HSSC Official website Links-Click Here
Find More Latest Updates
AWES Recruitment 2024: Army Public School OST Vacancy Notification, Know Eligibility and Application Form
Income Tax Canteen Attendant Vacancy 2024 Apply: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए आयकर विभाग में नई वैकेंसी
NIACL AO Recruitment notification 2024: 170 Post Vacancy, NIACL AO Result, scorecard & admit card
JCI Vacancy 2024 Notification OUT: Jute Corporation of India (JCI) Jr. Inspector Posts Heavy Application Form
RRB NTPC Vacancy 2024: 11558 posts of undergraduate and Graduate levels NTPC Recruitment Apply Online
BIS Recruitment 2024 Notification, Bureau of Indian Standards (BIS) Group A, B, C 345 Posts Vacancy

FAQ: Haryana Police Constable GD IPR MAP Recruitment 2024

HSSC Constable Recruitment Online Form 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

ऑफिशल अधिसूचना के अनुसार हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के अंतर्गत GD, IPR and MAP विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए 11 सितंबर से 24 सितंबर 2024 का समय दिया गया है |

Haryana Constable Recruitment 2024 के लिए आवेदन कहां से करें?

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल GD और विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थियों को https://adv142024.hryssc.com/hssc/empOnboardingHomepage ऑफिशल वेबसाइट पर जाना चाहिए |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

My name is Divya Jha. I am working full time on the website @resultplus.in. I have been working on the Result Plus website for content and image editing since a few days. Before this, I have worked with a big media company for 4 years continuously and have experience in editing images and content related to Government Jobs, Government Schemes, Government Results, and University Admission.

Leave a Comment