HURL 212 Engineer Trainee Vacancy 2024: HURL भर्ती विज्ञापन 2024 हुआ जारी ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HURL 212 Engineer Trainee Vacancy 2024: ऐसे सभी उम्मीदवार जिनको हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड द्वारा जारी किए गए विज्ञापन संख्या HURL/GET-DET/2024/01 के तहत posts of Graduate Engineer Trainee (GETs) और Diploma Engineer Trainee (DETs) के रिक्त पद पर विभिन्न क्षेत्रों में Chemical, Instrumentation, Electrical, Mechanical, अन्य ट्रेड में आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं, उनके लिए बड़ी खबर आ रही है |

HURL 212 Engineer Trainee Vacancy 2024
HURL 212 Engineer Trainee Vacancy 2024: HURL भर्ती विज्ञापन 2024 हुआ जारी ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 3

HURL 212 Engineer Trainee Vacancy 2024 के तहत जारी किए गए अधिसूचनाओं के अनुसार इच्छुक उम्मीदवारों को 1 अक्टूबर 2024 से 21 अक्टूबर 2024 के दिन शाम 5:00 बजे तक अपने आवेदन पत्र भरने होंगे | इसके संबंध आर्टिकल में योग्यता आयु सीमा और पदों के संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध कराने जा रहा हूं |

HURL 212 Engineer Trainee Vacancy 2024: Overview

Recruitment OrganizationHINDUSTAN URVARAK & RASAYAN LIMITED
Post NameHURL 212 Engineer Trainee Vacancy 2024
Advt. No.HURL/GET-DET/2024/01
Notification Date25/09/2024
CategoryIndian
Oil Corporation Limited (IOCL), NTPC Limited (NTPC), Coal India Limited (CIL), Fertilizer
Corporation of India Limited (FCIL) and Hindustan Fertilizer Corporation Limited (HFCL)
Official Websitehttps://hurl.net.in/

HURL 212 Engineer Trainee Vacancy 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

HINDUSTAN URVARAK & RASAYAN LIMITED ऑफिशल वेबसाइट career.hurl.net.in के अनुसार विभिन्न रिक्त पदों पर आवेदन करने की शुरुआत 1 अक्टूबर 2024 से दोपहर 1:00 बजे से होने जा रहा है | जहां उम्मीदवारों को आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2024 शाम को 5:00 बजे तक आवेदन फॉर्म कंप्लीट रूप से भरने होंगे | आवेदन की फाइनल प्रिंटिंग भी उसी दिन होगी |

Application Start Date:1 अक्टूबर 2024
Application Last date:21 अक्टूबर 2024

आवश्यक आवेदन शुल्क

ऑफिशियल अधिसूचनाओं के अनुसार Graduate Engineer Trainee के रिक्त पदों पर सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपए का आवेदन छूट ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना होगा | इसके अतिरिक्त डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनिं के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹500 का आवेदन शुल्क जमा करना है |

Graduate Engineer Trainee ₹7500 रुपए
Diploma Engineer Trainee (DETs) ₹500 रुपए

आयु सीमा

HURL भर्ती 2024 के अंतर्गत जारी किए गए अधिसूचनाओं के अनुसार Graduate Engineer Trainee रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए | किसके अतिरिक्त Diploma Engineer Trainee पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए | उम्मीदवार किसकी गणना 30 सितंबर 2024 से करेंगे | आयु सीमा में छूट नियमों के अनुसार दिया जाएगा |

चयन प्रक्रिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन परीक्षाओं के अंतर्गत भाग लेने वाले उम्मीदवारों को नीचे दिए गए निम्नलिखित चयन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा:

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

Vacancies and Posts

Post NameTotal VacancyQualification
Diploma & Graduate Engineer Trainee212इन सभी निम्नलिखित पदों पर क्वालिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों के पास Degree / Diploma in Related Engineering Field से होना चाहिए |

HURL भर्ती 2024 के लिए पोस्ट वाइज वेकेंसी डिटेल

Post Name : Graduate Engineer Trainee (Total : 67 Post)
Stream NameTotalStream NameTotal
Chemical40Instrumentation15
Electrical06Mechanical06
Post Name : Diploma Engineer Trainee (Total : 145 Post)
Stream NameTotalStream NameTotal
Chemical130Instrumentation15

HURL 212 Engineer Trainee Vacancy 2024 आवेदन पत्र कैसे भरें?

उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने से पहले HURL Recruitment 2024 के संबंध में जारी किए गए अधिसूचना पीडीएफ को पढ़ें:

  • पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ‘https://career.hurl.net.in/‘ ऑफिशल वेबसाइट पर जाना चाहिए |
  • जहां उम्मीदवारों को सबसे पहले रजिस्टर नो लिंक पर क्लिक करके अपना पंजीकरण करना होगा |
  • तब पश्चात आपके पास मौजूद लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके पोर्टल के डैशबोर्ड में जाएं |
  • जहां उम्मीदवारों को सेटिंग दस्तावेजों के अनुसार अपने व्यक्तिगत विवरण दर्ज करनी होगी |
  • अगले स्टेप में उम्मीदवारों को शैक्षणिक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी |
  • तट पश्चात आपको अपने नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी |
  • अगले पृष्ठ पर उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना होगा |
  • इन प्रक्रियाओं को अपनाकर आप अपने आवेदन फार्म को अंतिम रूप से सबमिट कर दें |
  • अंत में आपको HURL Recruitment 2024 के लिए भरे गए आवेदन फार्म का प्रिंटआउट अवश्य प्राप्त करें |

HURL 212 Engineer Trainee Vacancy PAY, PERKS & STIPEND

HURL 212 Engineer Trainee Vacancy 2024: HURL भर्ती विज्ञापन 2024 हुआ जारी ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
HURL 212 Engineer Trainee Vacancy 2024: HURL भर्ती विज्ञापन 2024 हुआ जारी ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

HURL 212 Engineer Trainee Notification: important links

HURL 212 Engineer Trainee Notification Notice
HURL 212 Engineer Trainee Apply Links:Click Here
HURL 212 Engineer Trainee Exam Calendar PDFClick Here
HURL Official website Links-Click Here
Find More Latest Updates
Assam Rifles Sports Quota Vacancy 2024: असम राइफल्स में सपोर्ट कोटा की नई भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
SSC CGL Apply Online 2024 – Combined Graduate Level CGL Starts from 24 June at ssc.gov.in
To check UP Board Class 10th And 12th Scrutiny Result 2024, visit Result Plus website.
IIT JAM 2025 Admission Apply: IIT JAM 2025 exam date, syllabus, eligibility criteria, Form For Result Plus
Indian Navy SSR Medical Vacancy 2024: Online application for Indian Navy Recruitment starts For Result Plus
LSG Rajasthan Safai Karamchari Vacancy 2024: राजस्थान में आई 23820 रिक्त पदों पर सफाई कर्मचारी की नई भर्ती

FAQ: HURL 212 Engineer Trainee 2024

HURL Recruitment 2024 आवेदन पत्र कहां से भरे?

उम्मीदवारों को विभाग की ऑफिशल वेबसाइट “https://career.hurl.net.in/’ के जरिए आवेदन पत्र भरने चाहिए |

HURL 212 Engineer Trainee Vacancy 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उम्मीदवारों को 01-10-2024 (01.00 PM) से 21-10-2024 (05.00 PM) तक अपने आवेदन पत्र कंप्लीट कर लेने चाहिए |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Praveen Sharma, I am a full time content creator, I am a blogger and content creator at resultplus.in website. I have 2+ years of experience in blogging and content creation in various fields like Government Jobs, Government Result, Syllabus & Exam Pattern, Government Scheme Career News and Exam Updates etc.

Leave a Comment