Bihar 4 Years Integrated B.ed Admission 2024: ऐसे सभी अभ्यर्थी जिनको की बिहार राज्य से 4 साल का इंटीग्रेटेड B.Ed एडमिशन लेना है उनके लिए बड़ी खबर आ रही है | अब 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी भी 4 साल का इंटीग्रेटेड B.Ed कोर्स के लिए सकते हैं | रिजल्ट प्लस जॉब एंड एजुकेशन वेबसाइट के जरिए BIHAR INTEGRATED B.Ed COMBINED ENTRANCE TEST 2024 हम आपके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के संबंधित सभी जानकारी को बताने जा रहे हैं |
इन आवेदन प्रक्रियाओं का उपयोग करके Bihar 4 Years Integrated B.ed Admission 2024 के लिए अभ्यर्थियों द्वारा अपना एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से खुद ही भर सकते हैं | फिलहाल Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, BBABU Muzaffarpur आयोजित किया जा रहे Bihar Integrated B.Ed Common Entrance Test (CET) BA-BEd, BSc-BEd 2024 कोर्स के लिए एडमिशन की प्रक्रिया 2 सितंबर 2024 से शुरू हो चुकी है |
ऐसे में अभ्यर्थियों को BRA Bihar 4 Year BEd CET Admission 2024 के लिए अपने ऑनलाइन आवेदन फार्म को 16 सितंबर 2024 तक पंजीकृत कर लेने चाहिए | इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बिहार राज्य में शुरू हो चुके 4 साल का इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स से जुड़ी हुई सभी अहम जानकारी से अवगत कराने जा रहे हैं |
Bihar 4 Years Integrated B.ed Admission 2024: Overview
Recruitment Organization | Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University | ||||||||
Test Name | Bihar Integrated B.ed Common Entrance Test (CET-IN-BED)-2024 | ||||||||
Type Of Article | Admission | ||||||||
Notification Date | 02-09-2024 | ||||||||
Category | University of Bihar Running 4 Years Integrated B.ed Course | ||||||||
Official Website | BRA Bihar University Official Website |
Bihar 4 Years Integrated B.ed Admission 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
ऐसे सभी अभ्यर्थी गण जिनको Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University द्वारा आयोजित की जा रही BRA Bihar 4 Year BEd CET Admission 2024 के लिए दाखिला लेना है उनको 2 सितंबर 2024 से 16 सितंबर 2024 अपनी आवेदन प्रक्रिया को कंप्लीट करनी होगी |
इसके अलावा चार साल के बेड कोर्स में आवेदन पत्र भरने के उपरांत आवेदन पत्र में संशोधन करने के लिए 17 से 20 सितंबर 2024 तक का मौका दिया जा रहा है |
Bihar 4 Year BA-B.Ed / B.Sc – BEd Courses Admission 2024 के उपरांत एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 29 सितंबर 2024 को किया जाएगा | Bihar 4 Year B.Ed Entrance परीक्षाओं का परिणाम 4 अक्टूबर 2024 को घोषित किया जाएगा | Bihar 4 Year B.Ed Entrance Exam Center 2024 केवल बिहार के मुजफ्फरपुर में दिया गया है |
Application Start Date: | 2 सितंबर 2024 |
Application Last date: | 16 सितंबर 2024 |
Bihar 4 Years Integrated B.ed Admission Late Fine & Correction | 17 से 20 सितंबर 2024 तक |
Bihar 4 Years Integrated B.ed Exam Date | 29 सितंबर 2024 |
Bihar 4 Years Integrated B.ed Admit Card Available | 24 सितंबर 2024 |
Bihar 4 Years Integrated B.ed Result Declared | 4 अक्टूबर 2024 |
Bihar 4 Year BA-B.Ed / B.Sc – BEd Counseling | Update Soon. |
Bihar 4 Year B.Ed Entrance Exam Center | Muzaffarpur |
Bihar 4 Year B.Ed Entrance Exam के लिए आवेदन शुल्क
Bihar 4 Years Integrated B.ed Admission 2024 के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य वर्ग की उम्मीदवारों को ₹1000 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा | इसके अतिरिक्त OBC / EWS वर्ग के उम्मीदवारों को सर को ₹750, SC / ST वर्ग के उम्मीदवारों को ₹500 का आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना होगा |
General | ₹1000 |
OBC / EWS | ₹750 |
SC/ST | ₹500 |
Bihar 4 Year BA-B.Ed / B.Sc – BEd Courses के लिए पात्रता और टोटल सीट की संख्या
नीचे के टेबल में हमने Bihar 4 Year BA-B.Ed / B.Sc – BEd Courses Admission 2024 हेतु पत्रताओं के साथ ही BBABU यूनिवर्सिटी द्वारा Total Seat की जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं |
Course Name | Total Seat | Bihar 4 Year BEd Eligibility | |||||||
B.A. BEd/B.SC BEd | 400 | 10+2 Inter Exam Pass with 50% Marks. More Details Read the Notification. |
Bihar 4 Years Integrated B.ed के लिए College Wise Seat Details 2024
अभ्यर्थियों को हम बताते चले की बिहार राज्य में 12वीं पास करने वाले उम्मीदवारों को 4 साल का इंटीग्रेटेड b.Ed कोर्स को Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur द्वारा आयोजित किया जा रहा है |
जिसके लिए यूनिवर्सिटी से संबंध रखने वाले कॉलेज- Baidyanath Shukla College of Education, Vaishali, Bihar, Basundhara Teachers’ Training College, Muzaffarpur, Bihar, Mata Sita Sunder College of Education, Sitamarhi-Bihar, और Shaheed Pramod B.Ed. College, Muzaffarpur, Bihar के कॉलेज को यूनिवर्सिटी द्वारा चारों कॉलेज को 100- 100 सीट आवंटन किए गए हैं |
College Name | Total Seats |
Shaheed Pramod B.Ed. College, Muzaffarpur | 100 |
Mata Sita Sunder College of Education, Sitamarhi, | 100 |
Basundhara Teachers’ Training College, Muzaffarpur, Bihar | 100 |
Baidyanath Shukla College of Education, Vaishali | 100 |
Bihar 4 Years Integrated B.ed Admission 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन?
हम उम्मीदवारों से अनुरोध करते हैं कि Bihar BA BEd / B.Sc BEd Online Form 2024 वह भरने से पहले BBABU यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए अधिसूचनाओं को एक बार अवश्य पढ़ ले:
- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ‘https://biharcetintbed-brabu.in/’ ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा |
- जहां अभ्यर्थियों को अधिसूचनाओं के साथ ही Bihar 4 Years Integrated B.ed Admission 2024 में दाखिला हेतु लिंक पर क्लिक करना होगा |
- जहां उम्मीदवारों को 4 साल के b.Ed कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा |
- जहां उम्मीदवारों को दसवीं और बारहवीं के प्रमाण पत्र पर अंकित व्यक्तिगत विवरण जैसी जानकारी को आवेदन फार्म में भरनी होगी |
- अब उम्मीदवारों को जिस कॉलेज में दाखिला लेना है उसका चुनाव करना होगा |
- तत्पश्चात उम्मीदवारों को पत्रताओं के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी |
- अगले क्रम में उम्मीदवारों को आवेदन पंजीकरण के पहले स्टेप को पूरा करने के दौरान लॉगिन क्रेडेंशियल मिल जाएगा |
- लोगिन करने के उपरांत उम्मीदवारों को नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी |
- अगले क्रम में उम्मीदवारों को Bihar 4 Year B.Ed Entrance Exam Center 2024 कर चुनाव करना होगा | जहां आपको ओन्ली पार्क मुजफ्फरपुर एग्जाम सेंटर दिखाई देगा |
- अब जातिगत श्रेणी के अनुसार लगने वाले आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से अभ्यर्थियों को जमा करना होगा |
- इस तरह से ऊपर बताई गई निम्नलिखित जानकारी का उपयोग करके कोई भी अभ्यर्थी Bihar 4 Years Integrated B.ed Admission 2024 के लिए एंट्रेंस एग्जाम परीक्षाओं के लिए अपने आवेदन फार्म खुद से भर सकते हैं |
इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया वीडियो के माध्यम से देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को प्ले करके जानकारी को समझ सकते हैं |
Bihar 4 Years Integrated B.ed Admission 2024 Notification: important links
FAQ: Bihar 4 Years Integrated B.ed Admission 2024
Bihar 4 Years Integrated B.ed Admission 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन फार्म कहां से भरे?
4 साल B.Ed कोर्स कोर्स करने के लिए अभ्यर्थी को https://intbed.ucanapply.com/univer/public/secure?app_id=UElZMDAwMDA3OA== ऑफिशल वेबसाइट पर जानी होगी |
Bihar 4 Year BA-B.Ed / B.Sc – BEd Courses Admission के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
ऑफिशल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार उम्मीदवारों को 2 सितंबर से 16 सितंबर 2024 तक अपने आवेदन पत्र लेने चाहिए |