ECGC PO Recruitment 2024: ईसीजीसी लिमिटेड ने निकाली ऑफिसर पीओ के रिक्त पदों पर वैकेंसी , ऐसे करें आवेदन

Job NameECGC PO Recruitment 2024: ईसीजीसी लिमिटेड ने निकाली ऑफिसर पीओ के रिक्त पदों पर वैकेंसी , ऐसे करें आवेदन
Department
Qualification
Important Dates
Apply Link Apply Now

Job Details

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ECGC PO Recruitment 2024: ऐसे सभी उम्मीदवार जिनको ईसीजीसी लिमिटेड द्वारा ऑफिसर पीओ वैकेंसी 2024 के संबंध में आधिकारिक अधिसूचनाओं को जारी कर दिया गया है |

ECGC PO Recruitment 2024

जहां विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर ईसीजीसी प्रोबेशनरी ऑफिसर पीओ भर्ती 2024 विज्ञापन को जारी कर दिया गया है | ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों को 14 सितंबर से 13 अक्टूबर 2024 तक अपने आवेदन पत्र ऑनलाइन भर लेने चाहिए |

रिजल्टप्लस जॉब एंड एजुकेशन वेबसाइट के जरिए इस नई वैकेंसी की योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और पदों से जुड़ी हुई सभी जानकारी को उपलब्ध कराने जा रहे हैं |

ECGC PO Recruitment 2024: Overview

Recruitment Organizationईसीजीसी लिमिटेड
Post NameECGC PO Recruitment 2024
Advt. No.प्रोबेशनरी ऑफिसर पीओ भर्ती
Interview DateJanuary/February, 2025
Categoryईसीजीसी प्रोबेशनरी ऑफिसर पीओ
Official Websitehttps://www.ecgc.in/

ECGC PO Recruitment 2024: Important dates

ECGC PO Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 14 सितंबर 2024 से की आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना होगा | वहीं इसके लिए आवेदन के अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 निर्धारित किया गया है | ईसीजीसी पीओ 2024 परीक्षा की तारीख 16 नवंबर 2024 सुनिश्चित किया गया है | इसके अलावा प्रवेश पत्र के लिए 5 नवंबर 2024 की तिथि निर्धारित किया गया है |

Application Start Date: 14 सितंबर 2024
Application Last date:3 अक्टूबर 2024
ECGC PO 2024 Exam Date16 नवंबर 2024
ECGC PO 2024 Admit card Date5 नवंबर 2024

ईसीजीसी प्रोबेशनरी ऑफिसर परीक्षा 2024 हेतु आवेदन शुल्क

ईसीजीसी प्रोबेशनरी ऑफिसर परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को ₹900 का आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना होगा | इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 175 रुपए का आवेदन शुल्क मांगा जा रहा है |

General / OBC / EWS :₹900/-
SC/ST/ :₹175/-

ईसीजीसी प्रोबेशनरी ऑफिसर के रिक्त पद और पात्रता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आयु सीमा: ईसीजीसी कार्यकारी अधिकारी भर्ती 2024 के खाली पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष सुनिश्चित किया गया है | जिसकी गणना उम्मीदवारों द्वारा 01/09/2024 की तारीख से करनी होगी | आयु सीमा में छूट नियमों के अनुसार दिया जाएगा |

Post NameTotal VacancyQualification
प्रोबेशनरी ऑफिसर पी.ओ.40ईसीजीसी प्रोबेशनरी ऑफिसर खाली पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत में मौजूद किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री मौजूद हो |

Category Wise ECGC PO 2024 Vacancy Details

Category Wise ECGC PO 2024 Vacancy Details

ईसीजीसी भर्ती 2024 में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) हेतु चेन प्रक्रिया

नीचे हमने ईसीजीसी भर्ती 2024 में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराई है:

  • लिखित परीक्षा
  • साक्षात्कार
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

ईसीजीसी पीओ 2024 के परीक्षाओं का आयोजन कहां होगा?

Mumbai/Thane/Navi Mumbai, Ahmedabad / Gandhinagar, Pune, Indore, Nagpur, Kolkata, Prayagraj, Varanasi, Bhubaneshwar, Raipur, Guwahati, Chennai, Coimbatore, Bangalore, Ernakulam, Hyderabad, Vizag, Delhi/Noida/Gurgaon, Chandigarh/Mohali, Kanpur, Patna, Ranchi and Jaipur

How to Apply for ECGC PO Recruitment 2024?

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने वाले उम्मीदवारों से हम अनुरोध करते हैं कि ईसीजीसी पीओ भर्ती 2024 के संबंध में जारी किए गए अधिसूचना पीडीएफ को जरूर पढ़ें इसके अलावा आवेदन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 निर्धारित किया गया है |

  • आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ‘https://ibpsonline.ibps.in/ecgcjul24/‘ ऑफिशल वेबसाइट पर जानी होगी |
  • जहां उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के संबंधित अधिसूचना और तिथियां की जानकारी दिखाई देगी |
  • आवेदन लिंक पर क्लिक करने से पहले उम्मीदवारों को आवेदन फार्म में अपनी व्यक्तिगत विवरण और संपर्क विवरण की जानकारी दर्ज करनी होगी |
  • अगले स्टेप में अभ्यर्थियों को नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर के साथ ही शैक्षिक दस्तावेजों की इसके कॉपी अपलोड करनी होगी |
  • अब उम्मीदवारों को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान जमा करना होगा |
  • सभी जानकारी को सफलतापूर्वक भरने के उपरांत उम्मीदवारों द्वारा स्वयं अवलोकन करने के उपरांत ही आवेदन फार्म को सबमिट करें |
  • आपके द्वारा भरे गए आवेदन फार्म का प्रिंट आउट संभलकर सुरक्षित रखना |

ECGC PO Recruitment 2024 Notification: important links

SSC GD 2025 Vacancy Notification Notice
ECGC PO Vacancy Apply Links:Click Here
ECGC PO Exam Calendar PDFClick Here
ECGC Official website Links-Click Here
Find More Latest Updates

FAQ: ECGC PO Recruitment 2024

बैंक ऑफ ईसीजीसी पीओ ऑनलाइन फॉर्म 2024 के लिए आवेदन कहां से करें?

उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के लिए https://ibpsonline.ibps.in/ecgcjul24/ ऑफिशल वेबसाइट पर जाना चाहिए |

ECGC PO Recruitment 2024 आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

ऑफिशियल अधिसू चुनाव के अनुसार ईसीजीसी लिमिटेड में प्रोबेशनरी ऑफिसर पीओ के लिए आवेदन के अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 निर्धारित किया गया है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Application Fee

Fee details not specified.

Age Limit

Age limit details not specified.

Educational Qualification

Qualification details not specified.

Selection Process

Selection process details not specified.

Vacancy Details

Vacancy details not specified.

How to Apply

Application instructions not specified.