EXIM Bank MT Vacancy 2024: ऐसे सभी उम्मीदवार जिनको भारतीय निर्यात आयात बैंक-EXIM बैंक द्वारा निकाली गई 50 नए मैनेजमेंट ट्रेनिंग वैकेंसी के लिए अपने आवेदन पत्र भरने हैं तो उन्हें इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए |
इन वैकेंसी के संबंध में विभाग की ऑफिशल वेबसाइट eximbankindia.in के जरिए EXIM बैंक MT भर्ती 2024 की अधिसूचना को 12 सितंबर 2024 के दिन जारी कर दिया गया है | जहां इच्छुक उम्मीदवारों को खाली पदों पर आवेदन करने के लिए 18 सितंबर 2024 से 7 अक्टूबर 2024 तक आवेदन पत्र भरने के लिए समय दिया गया है |
इसके अतिरिक्त रिजल्ट प्लस जॉब एंड एजुकेशन वेबसाइट के जरिए EXIM बैंक MT रिक्ति 2024 आवेदन करने हेतु पात्रता, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा और वेतन से दी गई जानकारी यो को उपलब्ध कराने जा रहे हैं |
EXIM Bank MT Vacancy 2024: Overview
Recruitment Organization | भारतीय निर्यात आयात बैंक (एक्जिम बैंक) |
Post Name | EXIM Bank MT Vacancy 2024 |
Advt. No. | एचआरएम/एमटी/2024-24/01 |
Notification Date | 12 सितंबर 2024 |
Category | 50 मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) की भर्ती |
Official Website | eximbankindia.in |
एक्जिम बैंक एमटी भर्ती 2024 के लिए निर्धारित तिथियां
ऐसे सभी उम्मीदवार जिनको EXIM बैंक MT भर्ती 2024 के लिए आवेदन पत्र 18 सितंबर 2024 से आरंभ हो रही आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना होगा | वैकेंसी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2024 निर्धारित किया गया है |
Application Start Date: | 18 सितंबर 2024 |
Application Last date: | 7 अक्टूबर 2024 |
EXIM Bank MT Vacancy 2024 Application Fee
EXIM बैंक MT भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य और पिछड़े वर्ग के लिए ₹600 का आवेदन शुद्ध | निर्धारित अतिरिक्त एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए ₹100 का आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना होगा |
General / OBC / EWS : | Rs. 600/- |
SC/ST/PH : | Rs. 100/- |
EXIM Bank MT Vacancy 2024: रिक्ति विवरण एवं योग्यता
आयु सीमा: EXIM बैंक MT भर्ती 2024 के लिए जारी की गई अधिसूचनाओं के अनुसार आयु सीमा 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए | जिसकी गणना उम्मीदवारों द्वारा 1 अगस्त 2024 से करना होगा | इसके अलावा आयु सीमा में छूट नियमों के अनुसार उपलब्ध कराई जाएगी |
Post Name | Total Vacancy | Qualification |
प्रबंधन प्रशिक्षु (एमटी) | 50 | कोई भी स्नातक + एमबीए/पीजीडीबीए/पीजीडीबीएम/एमएमएस/सीए |
EXIM Bank MT Vacancy 2024 आपके लिए चयन प्रक्रिया
नीचे हमने आपको एक्जिम बैंक एमटी भर्ती 2024 हेतु होने जा रहे हैं चयन प्रक्रियाओं की जानकारी उपलब्ध कराई है:
- लिखित परीक्षा
- साक्षात्कार
- दस्तावेज़ सत्यापन
- चिकित्सा परीक्षण
EXIM Bank MT Vacancy 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से हम अनुरोध करेंगे की EXIM बैंक MT भर्ती 2024 आवेदन पत्र भरने से पहले ऑफिशल वेबसाइट उपलब्ध कराई गई अधिसूचना पीडीएफ का अनुसरण जरूर करें:
- आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को https://www.eximbankindia.in/careers ऑफिशल वेबसाइट पर जाना चाहिए |
- जहां करियर अनुभव में EXIM बैंक MT भर्ती 2024 मौजूद लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा |
- जहां उम्मीदवारों को अपने व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करके आगे बढ़ना होगा |
- अगले पृष्ठ पर उम्मीदवारों को शैक्षिक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी |
- किसी पृष्ठ पर नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी |
- अब उम्मीदवारों को जातिगत श्रेणी के अनुसार लगने वाले और आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना होगा |
- आपके द्वारा सफलता भरे गए आवेदन फार्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल कर रखें |
EXIM Bank MT Vacancy 2024 Notification: important links
FAQ: EXIM Bank MT Vacancy 2024
EXIM Bank MT Vacancy 2024 कहां से करें?
उम्मीदवारों को eximbankindia.in ऑफिशल वेबसाइट के जरिए आवेदन पत्र भरनी चाहिए |
EXIM बैंक MT भर्ती 2024 हेतु आवेदन के अंतिम तिथि क्या है?
ऑफिशियल अधिवेशन चुनाव के अनुसार 7 अक्टूबर 2024 तक अपने आवेदन पत्र कंप्लीट कर लेने चाहिए |