Mazagon Dock MDL Non Executive Recruitment 2024: ऐसे सभी उम्मीदवार जिनको गैर सरकारी विभिन्न पदों के लिए मझगांव डॉक मुंबई द्वारा निकाली गई बंपर वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए बड़ी खबर आ रही है |
जिसके तहत एसी रेफ्रिजरेशन मैकेनिक, सुरक्षा सिपाही, पाल निर्माता, स्ट्रक्चरल फैब्रिकेटर, स्टोर कीपर, मैकेनिकल, चित्रकार, जूनियर क्यूसी इंस्पेक्टर अनुवादक, फिटर, इलेक्ट्रीशियन ड्राइवर, और कई अहम पोस्ट पर वैकेंसी निकाली गई है |
इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 11 सितंबर 2024 से 1 अक्टूबर 2024 तक का मौका दिया जा रहा है | ऐसे में रिजल्ट प्लस वेबसाइट के जरिए हम आपको एमडीएल नॉन एग्जीक्यूटिव भर्ती पात्रता 2024 और पदों के इनफार्मेशन के साथ ही चयन प्रक्रिया, आयु सीमा और वेतन से जुड़ी हुई सभी जानकारियां को देने जा रहे हैं |
Mazagon Dock MDL Non Executive Recruitment 2024: Overview
Recruitment Organization | Mazagon Dock Shipbuilders Limited MDL |
Post Name | Mazagon Dock MDL Non Executive Recruitment 2024 |
Advt. No. | MDL/HR-TA-CC-MP/98/2024 |
Notification Date | 11 सितंबर 2024 |
Category | Mazagon Dock Mumbai Non Executive |
Official Website | https://mazagondock.in/ |
Mazagon Dock MDL Non Executive Recruitment 2024: Important dates
मझगांव डॉक मुंबई नॉन एग्जीक्यूटिव भर्ती 2024 के लिए फिलहाल आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 11 सितंबर 2024 से 1 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कंप्लीट करने होंगे | वहीं परीक्षा भुगतान करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2024 सुनिश्चित किया गया है | वही योग्य उम्मीदवारों की फाइनल सूची 14 अक्टूबर 2024 को घोषित की जाएगी | वहीं सीबीटी परीक्षाओं तथा एडमिट कार्ड के लिए शीघ्र तिथियां का ऐलान किया जाएगा |
Application Start Date: | 11 सितंबर 2024 |
Application Last date: | 10 अक्टूबर 2024 |
Final list of candidates | 14 अक्टूबर 2024 |
Mazagon Dock Mumbai Application Fee for Non Executive
फिलहाल मझगांव डॉक मुंबई के इन खाली विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य, पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 354 रुपए का आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना होगा | अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है |
General / OBC / EWS : | 354 रुपए |
SC/ST/PH : | nill |
Mazagon Dock MDL Non Executive Recruitment 2024 के लिए पात्रता
आयु सीमा: Mazagon Dock MDL Non Executive 2024 विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित किया गया है | इसके अलावा न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयू 38 वर्ष रखा गया है | आयु सीमा में छूट नियमों के अनुसार दिया जाएगा |
Post Name | Total Vacancy | Qualification |
गैर कार्यकारी विभिन्न पद | 176 | संबंधित ट्रेडों के अनुसार रिक्त पदों पर डिग्री और डिप्लोमा के साथ ही सर्टिफिकेट जैसी पत्रताओं को पूरी करनी होगी | इसलिए सही और सटीक पात्रता के लिए अधिक सूचना पीएफ का अनुसरण करें | |
Names of various vacant posts of Mazagon Dock MDL Non Executive Recruitment 2024
एसी रेफ्रिजरेशन मैकेनिक, सुरक्षा सिपाही, पाल निर्माता, स्ट्रक्चरल फैब्रिकेटर, स्टोर कीपर, मैकेनिकल, चित्रकार, जूनियर क्यूसी इंस्पेक्टर अनुवादक, फिटर, इलेक्ट्रीशियन ड्राइवर, चिपर ग्राइंडर, कंप्रेसर अटेंडेंट, डीजल सह मोटर मैकेनिक इत्यादि.
Mazagon Dock MDL Non Executive Recruitment 2024 कें रिक्त पदों पर ऐसे करें आवेदन?
उम्मीदवारों को मझगांव डॉक मुंबई गैर कार्यकारी विभिन्न पद भर्ती पदों पर आवेदन पत्र जमा करने से पहले अधिसूचना पीएफ को जरूर पढ़ना चाहिए | आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर 2024 से 1 अक्टूबर 2024 के बीच चलेगी |
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले https://mazagondock.in/app/MDLJobPortal/Login.aspx?msg=n ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा |
- जहां विभिन्न ट्रेडों के अनुसार अपने आवेदन पत्र भरने के लिंक पर क्लिक करने होंगे |
- अगले स्टेप में आवश्यक दस्तावेजों के अनुसार व्यक्तिगत विवरण और संपर्क का विवरण दर्ज करनी होगी |
- अगले पृष्ठ पर उम्मीदवारों को शैक्षणिक दस्तावेजों की स्क्रीन कॉपी और डिग्री की स्किन कॉपी अपलोड करनी होगी |
- किसी पृष्ठ पर उम्मीदवारों को नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर जैसी डिटेल अपलोड करनी होगी |
- आवेदन शुल्क के तौर पर लगने वाले आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना होगा |
- इन सभी प्रक्रियाओं को अपनाकर मझगांव डॉक एमडीएल नॉन एग्जीक्यूटिव 2024 इन खाली पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं |
Mazagon Dock MDL Non Executive Recruitment 2024 Notification: important links
Mazagon Dock MDL Non Executive Vacancy Notification | Notice | ||||||||
Mazagon Dock MDL Non Executive Vacancy Apply Links: | Click Here | ||||||||
Mazagon Dock MDL Non Executive Exam Calendar PDF | Click Here | ||||||||
Mazagon Dock Official website Links- | Click Here | ||||||||
Find More Latest Updates | |||||||||
AWES Recruitment 2024: Army Public School OST Vacancy Notification, Know Eligibility and Application Form Income Tax Canteen Attendant Vacancy 2024 Apply: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए आयकर विभाग में नई वैकेंसी NIACL AO Recruitment notification 2024: 170 Post Vacancy, NIACL AO Result, scorecard & admit card JCI Vacancy 2024 Notification OUT: Jute Corporation of India (JCI) Jr. Inspector Posts Heavy Application Form RRB NTPC Vacancy 2024: 11558 posts of undergraduate and Graduate levels NTPC Recruitment Apply Online BIS Recruitment 2024 Notification, Bureau of Indian Standards (BIS) Group A, B, C 345 Posts Vacancy Haryana Police Constable GD IPR MAP Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की 5666 पदों पर बंपर वैकेंसी |
FAQ: Mazagon Dock MDL Non Executive Recruitment 2024
Mazagon Dock MDL Non Executive Recruitment 2024 के लिए आवेदन की अंतिम क्या है?
ऑफिशियल अधिसूचना के अनुसार मझगांव डॉक मुंबई द्वारा निकाली गई थी विभिन्न पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर 2024 निर्धारित किया गया है |
Mazagon Dock MDL Non Executive 2024 के लिए आवेदन पत्र कहां पर है?
उम्मीदवारों को ऑफिशल वेबसाइट https://mazagondock.in/ पर जाना चाहिए |