MP TET 2024 Notification released: MPESB 2024 प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा एमपीटीईटी आवेदन शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP TET 2024 Notification released: ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्हें मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा MPTET परीक्षा 2024 के लिए आवेदन पत्र भरना चाहते हैं उनके लिए बड़ी खबर आ रही है |

MP TET 2024 Notification Released
MP TET 2024 Notification released: MPESB 2024 प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा एमपीटीईटी आवेदन शुरू 2

फिलहाल मध्य प्रदेश में MP ESB द्वारा MPTET परीक्षा 2024 के संबंध में अधिसूचना विज्ञापन जारी किया जा चुका है | ऐसे में पत्रताओं को पूर्ण रखने वाले योग्य इच्छुक उम्मीदवारों को 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक MPTET के लिए अपना पंजीकरण फार्म भरना चाहिए |

इसके अलावा हम आपको प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा एमपीटीईटी 2024 परीक्षाओं के लिए पात्रता और आयु सीमा के साथ ही संबंधित सभी जानकारी से अवगत कराने जा रहे हैं |

MP TET 2024 Notification released: Overview

Recruitment Organizationमध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी)
Post NameMP TET 2024 Notification released
Advt. No.एमपी प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा
Notification Date1 अक्टूबर 2024
CategoryMP ESB द्वारा MPTET परीक्षा 2024
Official Websitehttps://esb.mp.gov.in/e_default.html

एमपी प्राथमिक टीईटी परीक्षा 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

MP TET 2024 Notification released कर दिया गया है | ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों को एमपी टेट परीक्षा 2024 के लिए अपने आवेदन पत्र 1 अक्टूबर 2024 से अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 तक अपने आवेदन पत्र भरने होंगे |

एमपी टेट 2024 आवेदन पत्र संशोधन या सुधार के लिए 20 अक्टूबर 2024 की तिथि निर्धारित की गई | एमपी टेट 2024 परीक्षाओं का आयोजन 10 नवंबर 2024 की तिथि निर्धारित हुई है | एमपी टेट परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र 2024 को परीक्षा से पहले जारी किया जाएगा |

Application Start Date:1 अक्टूबर 2024
Application Last date:15 अक्टूबर 2024
आवेदन पत्र संशोधन या सुधार20 अक्टूबर 2024
एमपी टेट 2024 परीक्षाओं का आयोजन10 नवंबर 2024
एमपी टेट प्रवेश पत्र 2024परीक्षा से पहले जारी

MP TET 2024 हेतु आवेदन शुल्क

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सामान्य वर्ग और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 560 रुपए का आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना होगा | इसके अतिरिक्त अनारक्षित श्रेणी वर्ग के उम्मीदवारों को 310 रुपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा |

सामान्य वर्ग और अन्य राज्य560 रुपए
अनारक्षित श्रेणी वर्ग310 रुपए

एमपीईएसबी एमपी प्राथमिक टीईटी परीक्षा 2024 हेतु पात्रता

  • शैक्षणिक योग्यताएं: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 10+2 इंटरमीडिएट या या इसके समकक्ष प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा |
  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 10+2 इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष और चार वर्षीय बैचलर इन एलिमेंट्री एजुकेशन (बी.एल.डी.)
  • सही और सटीक पात्रता मापदंड के लिए उम्मीदवारों को अधिसूचना पीडीएफ का अनुसरण करना चाहिए |

MP TET 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

एमपी ईएसबी प्राइमरी टीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2024 भरने से पहले हम उम्मीदवारों से अनुरोध करेंगे की मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड एमपी पीईबी ऑफिशल वेबसाइट पर मौजूद प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के संबंध में जारी किया गया अधिसूचना पीडीएफ जरूर पढ़ें :

  • आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ‘https://esb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/Vyapam/examsList.aspx‘ ऑफिशल वेबसाइट लिंक पर आना होगा |
  • जहां उम्मीदवारों को अपने व्यक्तिगत विवरण के साथ ही संपर्क की व्यवस्था करके पंजीकरण करना होगा |
  • अगले चरण में उम्मीदवारों को लॉगिन करके शैक्षिक दस्तावेजों की डिटेल्स दर्ज करनी होगी |
  • अब उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर किए स्क्रीन कॉपी अपलोड करनी होगी |
  • लगने वाले आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से जमा करें |
  • आपके द्वारा भरे गए सभी जानकारी का खुद से अवलोकन करने के उपरांत फॉर्म को सबमिट करें |
  • अंत में आपके द्वारा भरे गए आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकालकर रख लें |

MP TET 2024 Notification: important links

MP TET 2024 Vacancy Notification Notice
MP TET 2024 Apply Links:Click Here
MP TET 2024 Exam Calendar PDFClick Here
MP TET Official website Links-Click Here
Find More Latest Updates
RRC Eastern Railway Apprentice Vacancy 2024: रेलवे भर्ती सेल, ईस्टर्न रेलवे में आई 10वीं पास Apprentice की भर्ती
Bihar New Graduation Scholarship Yojana 2024: Check BG Scholarship 2024 eligibility and application steps!
Majhi Ladki Bahini Yojana Online Form Apply 2024: Ladki sisters will get ₹ 1500 every month, know eligibility
Assam Direct Recruitment Notification 2025 Out, ADRE Exam Date 2024, Apply Online Correction For AASC
Railway RRB Paramedical Vacancy 2024, 1376 Post RRB Paramedical Recruitment, Eligibility & Apply For ResultPlus
MPESB ITI Training Officer Vacancy 2024 – 450 Post ITITO Recruitment Apply Online For ResultPlus
Jharkhand TET (JTET) 2024 Online Form Apply: Notification released for Teacher Eligibility Test For @jactetportal.com

FAQ: MP TET 2024 Notification

एमपी ईएसबी प्राइमरी टीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2024 कौन सी वेबसाइट से भरे?

उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश एमपी टेट 2024 परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र को https://esb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/Vyapam/examsList.aspx ऑफिशल वेबसाइट से आवेदन करना चाहिए |

MP TET 2024 के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि क्या है?

ऑफिशियल अधिवेशन चुनाव के अनुसार मध्य प्रदेश एमपी टेट परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 निर्धारित किया गया है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Praveen Sharma, I am a full time content creator, I am a blogger and content creator at resultplus.in website. I have 2+ years of experience in blogging and content creation in various fields like Government Jobs, Government Result, Syllabus & Exam Pattern, Government Scheme Career News and Exam Updates etc.

Leave a Comment