NIACL AO Recruitment notification 2024: न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड NIACL द्वारा ऑफिशल वेबसाइट पर प्रशासनिक अधिकारी AO जनरलिस्ट और अकाउंट्स भर्ती 2024 के संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है | ऐसे में सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनको NIACL AO 2024 के तहत निकल गए वैकेंसी में आवेदन करना है, उन्हें या आर्टिकल पूरा अवश्य पढ़ाना चाहिए |
niacl ao recruitment 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को 10 सितंबर से 29 सितंबर 2024 तक अपने आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने होंगे | वहीं रिजल्ट प्लस एजुकेशन एंड जॉब वेबसाइट के जरिए हम आपको एनआईएसीएल प्रशासनिक अधिकारी (एओ) जनरलिस्ट और अकाउंट्स स्केल भर्ती 2024 से जुड़ी हुई सभी जानकारी से अवगत कराने जा रहे हैं |
जहां हम आपको NIACL AO परीक्षा 2024, niacl ao scorecard, niacl ao exam analysis, niacl ao salary, niacl ao syllabus, niacl ao cutoff और पत्रताओं से जुड़ी हुई सभी जानकारी को नोटिफिकेशन के आधार पर उपलब्ध कराने जा रहे हैं |
NIACL AO Recruitment notification 2024: Overview
Recruitment Organization | New India Assurance Company Ltd (NIACL) | ||||||||
Post Name | NIACL AO Recruitment | ||||||||
Advt. No. | NIACL Administrative Officer (AO) | ||||||||
Notification Date | 10 सितंबर 2024 | ||||||||
Category | Generalist & Accounts Scale I Recruitment 2024 | ||||||||
Official Website | https://www.newindia.co.in/ |
NIACL AO Recruitment notification 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
फिलहाल ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए एनआईएसीएल एओ भर्ती 2024 अधिसूचनाओं के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया 10 सितंबर 2024 से प्रारंभ हो रही है | वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2024 निर्धारित किया गया है | NIACL AO 2024 परीक्षाओं का आयोजन पहले चरण के लिए 13 अक्टूबर 2024 और दूसरे चरण की परीक्षाओं के लिए 17 नवंबर 2024 की तिथि निर्धारित की गई है | फिलहाल NIACL AO परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से पहले उपलब्ध कराए जाएंगे |
NIACL AO Recruitment 2024 Application Start Date | 10 सितंबर 2024 |
New India Assurance AO Vacancy 2024 Last Date for Apply | 29 सितंबर 2024 |
NIACL AO Phase I Exam Date | 13 अक्टूबर 2024 |
NIACL AO Phase II Exam Date | 17 नवंबर 2024 |
NIACL AO Admit Card Available | Update Soon |
एनआईएसीएल एओ वैकेंसी के लिए आवेदन शुल्क
न्यू इंडिया एश्योरेंस एओ वैकेंसी 2024 के विभिन्न पदों पर आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य, पिछड़ा वर्ग, EWS श्रेणी वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपए का आवेदन शुल्क और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए ₹100 का आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना होगा |
General / OBC / EWS : | Rs. 850/- | ||||||||
SC/ST/PH : | Rs. 100/- |
NIACL AO Recruitment notification 2024 के लिए रिक्त पद और पत्रताएं
आयु सीमा: एनआईएसीएल एओ भर्ती 2024 के लिए निर्धारित की गई आयु सीमा के तौर पर न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष की आयु सीमा रखी गई | वैकेंसी के लिए आयु सीमा में छूट हेतु न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के नियमों को जरूर पढ़ें |
Post Name | Total Vacancy | NIACL Administrative Officers Qualification |
Generalist | 120 | NIACL Generalist वैकेंसी के लिए कुल 120 रिक्त पद निकाले गए हैं, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम के साथ स्नातक / मास्टर डिग्री मौजूद हो | |
Accounts | 50 | NIACL अकाउंटेंट वैकेंसी के लिए कुल 50 खाली पद निकाले गए हैं, फिर रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास चार्टर्ड अकाउंटेंट आईसीएआई और मैनेजमेंट अकाउंटेंट के साथ किसी भी स्ट्रीम में 60% अंकों के साथ बैचलर मास्टर डिग्री मौजूद हो | सही और सटीक पत्रताओं के लिए अधिसूचना पीडीएफ पढ़ना चाहिए | |
Category Wise NIACL AO Vacancy Details
NIACL AO 2024 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें?
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों से हम अनुरोध करेंगे की न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) के ऑफिसियल वेबसाइट और रिजल्ट प्लस पर उपलब्ध कराए गए नोटिफिकेशन पीडीएफ फाइल को जरूर पढ़ना चाहिए |
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को https://www.newindia.co.in. ऑफिशल वेबसाइट पर जाना चाहिए |
- होम पेज पर मौजूद करियर अनुभाग में क्लिक करके आगे बढ़ना होगा |
- जहां उम्मीदवारों के सामने एनआईएसीएल एओ नवीनतम वैकेंसी 2024 का अधिसूचना और ऑनलाइन आवेदन दिखाई देगा |
- आवेदन लिंक के माध्यम से उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत विवरण जैसी जानकारी को दर्ज करने होंगे |
- पत्रताओं के अनुसार आवश्यक शैक्षिक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी |
- उम्मीदवारों को नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर के साथी किसी आईडी प्रूफ को स्कैन करके अपलोड करना होगा |
- अगले पृष्ठ पर उम्मीदवारों को लगने वाले आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर जमा करना होगा|
- आपके द्वारा भरे गए NIAL AO भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2024 के सभी कॉलम का अवलोकन एक बार अवश्य करना चाहिए |
- अंत में भरे गए आवेदन फार्म को सबमिट करें और इसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख ले |
NIACL AO Recruitment notification 2024: important links
FAQ: NIACL AO Recruitment notification 2024
NIACL AO Recruitment notification 2024 आवेदन फार्म कहां से भरे?
न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा निकाले गए AO पदों पर आवेदन करने के लिए https://ibpsonline.ibps.in/niaclaug24/ ऑफिशल वेबसाइट पर जाना चाहिए |
एनआईएसीएल एओ भर्ती 2024 मैं आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
आधिकारिक अधिसू चुनाव के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2024 निर्धारित किया गया है |