RRC Eastern Railway Apprentice Vacancy 2024: ऐसे सभी उम्मीदवार जिनको Railway Recruitment Cell RRC Eastern Railway (ER) द्वारा निकाले गए RRC ER Railway Apprentice के खाली पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए बड़ी खबर आ रही है |
जहां ईस्टर्न रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट https://er.indianrailways.gov.in/ के जरिए RRC-ER/Act Apprentices/2024-25 के संबंध में अधिसूचनाओं को जारी किया गया है |
ऐसे सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनको Eastern Railway Apprentice 2024 के तहत अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना चाहते हैं, उनको 24 सितंबर 2024 से 23 अक्टूबर 2024 को शाम 5:00 बजे तक अपने आवेदन पत्र भर लेने चाहिए |
इसके अलावा रिजल्ट प्लस जॉब वेबसाइट के माध्यम से Railway Recruitment Cell RRC Eastern Railway Apprentice ऑनलाइन फॉर्म भरने की कोई जानकारी तथा योग्यताओं से जुड़ी हुई उनसे अवगत कराने जा रहे हैं |
RRC Eastern Railway Apprentice Vacancy 2024: Overview
Recruitment Organization | Railway Recruitment Cell |
Post Name | RRC Eastern Railway Apprentice Vacancy 2024 |
Advt. No. | RRC-ER/Act Apprentices/2024-25 |
Notification Date | 24 सितंबर 2024 |
Category | Eastern Railway Apprentice |
Official Website | https://er.indianrailways.gov.in/ |
RRC Eastern Railway Apprentice Vacancy 2024 हेतु महत्वपूर्ण तिथियां
RRC ER Railway Apprentice Various के खाली पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 24 सितंबर 2024 से शुरू हो रही है वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2024 निर्धारित किया गया है | सिलेक्शन की प्रक्रियाओं के संबंध तिथियां को जल्द ही घोषित किया जाएगा |
Application Start Date: | 24 सितंबर 2024 |
Application Last date: | 23 अक्टूबर 2024 |
Railway ER RRCER Apprentice 2024 भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
Eastern Railway Apprentice 2024 वैकेंसी में आवेदन के लिए Gen / OBC / EWS उम्मीदवारों को ₹100 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा | इसके अतिरिक्त सभी वर्ग की महिलाएं और SC / ST / PH वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क नहीं देना है | तथा इन आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से जमा होगा |
General / OBC / EWS : | Rs. 100/- |
SC/ST/PH : | nill |
RRC Eastern Railway Apprentice Vacancy 2024 के लिए रिक्त पद और पात्रता
आयु सीमा: Eastern Railway Apprentice 2024 वैकेंसी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष रखा गया है | उम्मीदवारों को अपनी आयु सीमा की गणना 23 अक्टूबर 2024 से करनी होगी | आयु सीमा में छूट Railway RRC ER के नियमों के तहत दिया जाएगा |
Post Name | Total Vacancy | Qualification |
Liluah Workshop- 612 Sealdah Division – 440 Kanchrapara Workshop – 187 Malda Division – 138 Asansol Workshop – 412 Jamalpur Workshop – 667 Howrah Division – 659 | 3115 Post | Railway ER Apprentice पात्रता के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास किया इसके अलावा उनके पास संबंधित ट्रेड में ITI / NCVT का सर्टिफिकेट मौजूद | हुआ सही पात्रता के लिए अधिसूचना पढ़ें | |
RRC Eastern Railway Apprentice Vacancy 2024 के लिए आवेदन पत्र कैसे भरें?
आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरने से पहले हम उम्मीदवारों से अनुरोध करेंगे की RRC Eastern Railway Apprentice Online Form 2024 को ऑनलाइन भरने से पहले Railway Recruitment Cell द्वारा जारी किए गए अधिसूचना विज्ञापन को जरूर पढ़ें:
- आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने से पहले उम्मीदवारों को https://er.indianrailways.gov.in/ ऑफिशल वेबसाइट पर जाना चाहिए |
- जहां उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने से पहले अधिसूचना और अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2024 को ध्यान में रखना चाहिए |
- अब आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा जहां उम्मीदवारों को ER Railway Apprentice Railway Recruitment के संबंधित जानकारी को दर्ज करनी होगी |
- जिसमें अभ्यार्थियों को अपने संपर्क विवरण के साथ ही व्यक्तिगत विवरण की जानकारी दर्ज करनी होगी |
- अगले पृष्ठ पर उम्मीदवारों को शैक्षिक दस्तावेज और नवीनतम पासपोर्ट साइज के साथ ही हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी |
- अगले पृष्ठ में उम्मीदवारों को अपने आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना होगा |
- अंत में आपके द्वारा भरे गए आवेदन फार्म को सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख ले |
RRC Eastern Railway Apprentice Vacancy 2024 Notification: important links
FAQ: Railway ER RRCER Apprentice 2024
RRC Eastern Railway Apprentice Online Form 2024 भरने की ऑफिशल वेबसाइट क्या है?
आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को https://rrcrecruit.co.in/ActAprt2425Vdt01/ विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना चाहिए |
RRC Eastern Railway Apprentice Vacancy 2024 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2024 निर्धारित किया गया है |